अयोध्या। गैस गोदाम मैनेजर की गोली मारकर की गयी हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये बदमाशों ने कबूला है कि बैग देने में विरोध करने के कारण गोदाम मैनेजर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पत्रकार वार्ता मेंं दिया। उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर के अवध विवि के पीछे स्थित जी.डी गैस गोदाम के मैनेजर रामपाल की हत्या 26 फरवरी को तीन बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी। बदमाश मैनेजर के बैग को भी लूटकर ले गये थे। नीले रंग की अपाची सवार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस दल गठित किया गया था तथा उनपर 25-25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। मुखबिर खास की सूचना कि मैनेजर हत्याकाण्ड में सम्मलित अभियुक्त नीली अपाची बाइक से दर्शननगर की तरफ से साईंदाता कुटिया की ओर जा रहे है इस सूचना पर जनौरा के बगल फोरलेन बाईपास पर पुलिस ने गाडाबंदी किया थोडी देर बाद नीले रंग की बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिये पुलिस ने आगे बढ़कर जब उन्हें रोंकने का प्रयास किया तो बाइक पर सबसे पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दिया। घेराबंदी किये पुलिस दल ने चतुराई से तीनों बदमाशों को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम प्रदीप गौड़ पुत्र रामजी गौड निवासी नेतवारी चतुरपुर थाना तारून, दिलीप सोनी उर्फ सोनू पुत्र घनश्याम सोनी निवासी मानिकपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती व उग्रसेन यादव पुत्र रामसुमेर निवासी ओदी रतनाथपुर थाना हैदरगंज बताया। दिलीप सोनी गैंग का लीडर है और उसके विरूद्ध बस्ती, लखनऊ और गोरखपुर व अयोध्या जनपदों में 25 मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त प्रदीप गौड के विरूद्ध भी अयोध्या जनपद के विभिन्न थानों में 13 व उग्रसेन यादव के विरूद्ध 12 मुकदमें पहले से पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 315 बोर का दो देशी तमंचा, चार जिंदा कारतूस व कंट्रीमेड पिस्टल 7.62 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक, लूटा गया सामान व 10 हजार रूपये नकद बरामद किया गया है। लुटेरों ने पुलिस को बताया कि गोदाम मैनेजर का जो बैग लूटा गया था उसमें मात्र 15 हजार रूपये व कुछ अन्य सामान था। तीनों हत्यारोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
39
previous post