अयोध्या। जनपद की पूरा कलंदर थाना पुलिस ने बीकापुर कोतवाली के गैंगस्टर आरोपी को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया है।
पूरा कलंदर थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित इटौरा चौराहा से गंगाराम वर्मा निवासी ग्राम कादीपुर थाना महराजगंज को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में इसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ है। गंगाराम के खिलाफ महाराजगंज थाने में लूट और बीकापुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है।आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा आरोपी का चालान किया गया है।
गैंगस्टर आरोपी आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार
31
previous post