सपा पिछड़ा वर्ग के नेताओं की हुई बैठक
रूदौली। भाजपा ने जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगा लेकिन क्या किया यह आपके सामने है। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव रुदौली विधानसभा स्थित इरशाद मंजिल पर पिछड़े वर्ग के नेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा और विधान सभा के चुनाव में भाजपा ने झूठ बोलकर व सपने दिखाकर पिछड़ों के वोट हासिल किए लेकिन आए दिन पिछड़ों का अपमान भाजपा सरकार में हो रहा है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा की सरकार को भाजपा ने झूठ बोलकर हटाया, प्रदेश के लोगों को सपने दिखाए, समाजवादियों को न जाने क्या-क्या कहा था। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव से पहले समाजवादियों को भाजपा ने बैकवर्ड समझा और हम उन्हें इसके लिए धन्यवाद देते हैं। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता रुदौली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल यादव व संचालन राजू पाल ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में राम नरेश गुप्ता, शाह मसूद हयात गजाली, हरिशंकर यादव, संजय वर्मा, रामनाथ लोधी, दिलीप वर्मा, राम तीरथ लोधी, पुनीत साहू, भवानी प्रसाद मौर्या, विश्राम लोधी, रामकिशन निषाद, रामपाल गुप्ता, राम प्रसाद मौर्या आदि मौजूद थे।