रैली के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
अयोध्या। स्काउट भवन के मैदान में चल रही 28 वीं मंडलीय स्काउट गाइड रैली के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रादेशिक प्रशिक्षण कमिश्नर अरविंद कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चल रही मंडल की रैली में शुक्रवार को कैंप, पुल,गेट, टावर और झांकी के साथ सिगनलिंग, प्राथमिक चिकित्सा, हस्तकला प्रदर्शनी, मीनार और साहसिक क्रियाकलाप की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न जनपदों के आए निर्णयको ने प्रतियोगिता में मूल्यांकन कार्य किया। इसके अलावा वर्दी मार्च पास्ट एवं कलर पार्टी कैंफायर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिला संगठन कमिश्नर अयोध्या अनूप मल्होत्रा ने बताया कि शनिवार को अपराह्न एक बजे मंडलीय रैली के समापन समारोह आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि डोगरा रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर ज्ञानोदय को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंडल की विजेता व चैंपियन टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मंडल स्तर की विजेता टीमें प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
रैली में धर्मेंद्र प्रताप सिंह,ज्योति सिंह, राजेंद्र त्रिपाठी,शिव राम, राम आसरे,बरसाती राही, आरिफ, बलराम,राकेश कुमार यादव,शिवांगी जयसवाल, संजीव पांडेय,जिला कार्यक्रम प्रभारी विवेकानंद पाण्डेय, गौरव सिंह, महेंद्र सिंह, शशांक यादव, अज़हर खान, गिरीश चन्द्र वैश्य, रामबाबू गुप्ता, मुकेश साहू, कनक श्रीवास्तव,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,सौम्या सहित जिला संगठन के कई पदाधिकारी सहयोग कर रहे हैं।