सपा-बसपा एक साथ बूथ स्तर पर करेगी बैठकें
अयोध्या। सपा-बसपा पूरे लोकसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर एक साथ मिलकर बैठकें करेंगे। यह बातें समाजवादी पार्टी कार्यालय के लोहिया भवन में आयोजित सपा की मासिक बैठक में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का लक्ष्य 60 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल करने का है। इसके लिये एक बड़ी रणनीति बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबन्धन के कार्यकर्ता भाजपा के द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता से किये गये झूठे वादों के बारे में बतायेंगे। सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि राफेल विमान से जुड़े रक्षा मंत्रालय से दस्तावेज चोरी होना देश की सुरक्षा पर बहुत बड़ा खतरा है। बैठक में मौजूद विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा कि संतकबीरनगर के भाजपा सांसद द्वारा भाजपा विधायक की जूतों से पिटाई और आपस में मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। बैठक में विशाल हत्याकाण्ड को लेकर 26 घण्टे आमरण अनशन पर बैठे चन्दन सिंह यादव व समाजसेवी प्रदीप यादव की सराहना की गयी। बैठक में युवजन सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव बनने पर इमरान खान को बधाई दी गयी। प्रवक्ता ने बताया कि सपा-बसपा की संयुक्त बैठक 12 मार्च दिन मंगलवार को मकबरा स्थित बसपा कार्यालय पर होगी जिसमें पार्टी के कई जिम्मेदार नेता शामिल होंगे। मासिक बैठक में बाबूराम गौड़, भागीरथी तिवारी, निशात अली, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, मोहम्मद हलीम पप्पू, छेदी सिंह, रामअचल यादव, सत्य नारायण मौर्या, राम नरेश गुप्ता, संजय यादव, अब्दुल जब्बार, रामदास यादव, मोहम्मद असलम, राम बहादुर यादव, अंसार अहमद बब्बन, जय प्रकाश यादव, हसन इकबाल, राम लहू यादव, जमुना वर्मा, स्नेहलता निषाद, सर्वजीत सिंह, सनी यादव, वसी हैदर गुड्डू, रामबक्श यादव, इन्द्रसेन मौर्या, कृष्ण कुमार पटेल, शिवबरन यादव पप्पू, छोटेलाल यादव, सियाराम निषाद, शम्भूनाथ सिंह दीपू व पार्टी के प्रकोष्ठों के पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, शैलेन्द्र यादव, एजाज अहमद, राजेश वर्मा, सुनीता श्रीवास्तव, सरफराज नसरूल्लाह, त्रिभुवन प्रजापति, के0के0 गुप्ता, मोहम्मद फहीम, दूधनाथ यादव आदि ने अपने-अपने विचार रखे।