सावन माह के पवित्र अवसर पर प्रधान डाकघर में गंगा जल की बिक्री शुरू, कवाड़ियों के लिए अयोध्या डाकघर में मिलेगा गंगाजल
अयोध्या। फैजाबाद प्रधान डाकघर एवं अयोध्या डाकघर में सावन मास के पवित्र अवसर पर यमोंत्री गंगोत्री धाम का गंगाजल की बिक्री शुरू कराया गया । इस दौरान मण्डल की परिवाद निरीक्षक अल्का गौड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं को आस्था का ध्यान रखते हुए सीधे यमोंत्री गंगोत्री धाम का पवित्र गंगाजल पूजा अर्चना के लिए अयोध्या व फैजाबाद प्रधान डाकघर में बिक्री किया जा रहा है । इससे सावन मास में भगवान शिव शंकर के पुजारियों के रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने में दुर्लभ यमोंत्री गंगोत्री धाम का पवित्र गंगाजल से खास पूजा कर सकेंगे साथ ही यह भी बताया कि भगवान शिव के पुजारी कावड़यात्रा के श्रद्धालुओं को भी इस पवित्र गंगाजल से स्थानीय नागेश्वरनाथ, क्षीरेश्वर मन्दिर में जलाभिषेक के साथ बाबा बैजनाथ धाम में गंगाजल से जलाभिषेक किया जा सकेगा । यमोंत्री गंगोत्री धाम का पवित्र गंगाजल अयोध्या एवं फैजाबाद प्रधान डाकघर में स्पेशल काउन्टर के माध्यम से श्रीधालुओं को बिक्री किया जायेगा जिसके लिए दोनो डाकघरों 200 ग्राम का बोतल उपलब्ध करा दिया गया है जिसका बिक्री मूल्य 30 रुपया निर्धारित है । इस दौरान प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर राम तीरथ वर्मा ने बताया कि अयोध्या सहित इस डाकघर में कुल गंगाजल की बोतल की बिक्री किया गया । इस अवसर पर जनसम्पर्क अधिकारी राम सहोदर तिवारी, सहायक पोस्टमास्टर एन के मिश्रा, सी एम पांडेय, पंकज सिंह, विजय यादव, निशा आदि मौजूद रहे ।