जनरेटर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-चोरी के दस जनरेटर बरामद

मिल्कीपुर। जेपी मैरिज लॉन के बाहर लगे जनरेटर कि चोरी होने के एक पखवारे बाद खंडासा पुलिस ने सर्विस लांस टीम की मदद से अंतर्जनपदीय जनरेटर की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एसएसपी/पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी ने गिरोह की धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम को 20000 हजार रुपए इनाम की घोषणा की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खंडासा अंतर्गत महात्मा गांधी चौराहा स्थित जे०पी० मैरिज लान के बाहर लगे 40 किलोवट के जनरेटर को अज्ञात चोरों ने बीते 21 जनवरी 2023 की रात किसी वाहन से टोचन कर गायब कर दिए थे। जनरेटर मालिक विजय कुमार पुत्र कुंज बिहारी पहले जनरेटर का काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता जब नहीं लग सका तो एक फरवरी को थाना खंडासा पहुंचकर चोरी हुए जरनेटर के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद खंडासा पुलिस स्वास्थ सर्विस लांस टीम जरनेटर चोरी करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी थी, खंडासा पुलिस को सूचना मिली कि आधा दर्जन संदिग्ध लोग मड़हा पुल इब्राहिमपुर के पास ठेलिए पर एक जनरेटर लाटकर कहीं ले जा रहे हैं। जानकारी होते ही थानाध्यक्ष खंडासा मनोज यादव, उप निरीक्षक विनय यादव, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार यादव, सर्विस लांस हेड कांस्टेबल चंद्रभान यादव, कांस्टेबल सौरभ, धर्मेंद्र यादव, अंशु यादव, प्रमोद यादव, धर्मवीर सिंह मनीष कुमार मौके पर पहुंचकर सभी संदिग्ध लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। पुलिस की कड़ाई से पूछतांछ करने पर लोगों ने बताया कि साहब हम लोग टेन्ट हाउस,लाइट,डीजे का काम करते हैं तथा आपस में गैंग बनाकर रात में विभिन्न स्थानों से जनरेटर चोरी कर लेते थे। महात्मा गांधी चौराहा स्थित जेपी मैरिज लाल के बाहर से जरनेटर चोरी करने की बात भी कबूल की। पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर दस जनरेटर बरामद कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

इसे भी पढ़े  प्रतियोगिताओं के विजेता को विधायक ने किया सम्मानित

थानाध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि ऋषि पुत्र छविलाल निवासी रायपुर थाना कैण्ट, राजकुमार पुत्र बुद्धु, सचिन पुत्र विद्यासागर, बॉबी पुत्र नन्हेलाल निवासी फत्तेपुर थाना कैण्ट, राहुल मौर्य पुत्र रामेश्वर मौर्या निवासी कोट सराय थाना कैण्ट, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र नत्थूराम निवासी नेवली का पुरवा हरीपुर जलालाबाद थाना कैण्ट अयोध्या को चोरी के जनरेटर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उपरोक्त लोगों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya