ई रिक्शा की बैटरी चुराने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 बैटरी व दो कार किया बरामद

अयोध्या। महराजगंज थाना पुलिस ने ई रिक्शा की बैटरी चुराने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के लखनऊ और हरदोई निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चुराए गए कुल 24 बैटरी तथा वारदात में प्रयुक्त दो कार व इनकी फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है।

पत्रकार वार्ता में एसपी देहात बलवंत चौधरी ने बताया कि थाना महराजगंज के पूरा बाजार निवासी हरिकेश सिंह,कन्हैया और अशोक कुमार ने घर के बाहर खड़े ई रिक्शा से बैटरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में महाराजगंज और स्वाट की संयुक्त टीम ने टण्डौली क्रासिंग दिलासीगंज मार्ग नहर के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से चुराई गई 24 बैटरी,वारदात में प्रयुक्त दो कार,कूटरचित नम्बर प्लेट और कुल दो हजार रुपए बरामद हुए हैं। पकडा गया संदीप दीक्षित (33 वर्ष) और संजू दीक्षित (30 वर्ष) आपस में सगे भाई और थाना आशियाना जनपद लखनऊ निवासी हैं। जबकि फहीम (28 वर्ष) औरंगाबाद खालसा थाना आशियाना जनपद लखनऊ और रिजवान खान (30 वर्ष),सण्डीला इमिलिया बाग थाना सण्डीला जिला हरदोई का निवासी है।

संदीप के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं मिला है,जबकि उसके छोटे भाई संजू के खिलाफ चोरी व बरामदगी के लखनऊ व बहराइच में 13 और फहीम के खिलाफ 14 तथा रिजवान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत हरदोई बाराबंकी और लखनऊ में कुल 12 मामले पहले से दर्ज मिले हैं। गिरोह ने अयोध्या कोतवाली और इनायत नगर क्षेत्र में वारदात किये जाने की बात कही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya