विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ गांधी जी के जीवन शैली का किया सजीव अभिनय
अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं और लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता घनश्याम त्रिपाठी, भाजपा नेता राजीव द्विवेदी और प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करने के साथ-साथ गांधीजी के जीवन शैली का सजीव अभिनय भी किया। वक्ताओं ने गांधीजी और शास्त्री जी के भारतीय राजनीति और समाज के कल्याण हेतु किए गए विभिन्न संघर्षों को याद किया। उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने गांधी जी के कथन ’मेरा जीवन ही मेरा संदेश है’ पर चर्चा की तो प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने शिक्षा के प्रति बच्चों के जुनून की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन अंशिका शुक्ला और प्रिया पांडेय ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ल, उमेश पांडेय, रामसूरत तिवारी, केपी यादव, प्रमोद मिश्रा, प्रिंस अग्रहरि, आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।