-राम मंदिर परिसर के चारों ओर की सुरक्षा दीवार लगभग साढ़े तीन किलोमीटर है लंबी
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के परकोटे में विराजमान प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान का आज गणेश चतुर्थी पर विधिवत पूजन किया गया। साथ ही मन्दिर की लगभग चार किलोमीटर घेराव वाली सुरक्षा दीवाल के निर्माण का श्रीगणेश भी हुआ।
नवनिर्मित श्रीगणेश मन्दिर में यह पहला चतुर्थी पूजन था। आज की पावन तिथि पर ही श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की सुरक्षा दीवाल के निर्माण का शुभारंभ भी पूजन अनुष्ठान के साथ हुआ। इसमें ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, ट्रस्टी डा. अनिल मिश्र और निर्माण से जुड़ी एजेंसियों के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।
इस मौके पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर परिसर के चारों ओर की सुरक्षा दीवार लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबी है। सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखकर इसे बनाया जाएगा। इसे बनाने का काम इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड भारत सरकार को कार्य सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर परिसर के उत्तरी द्वार के पास पूजन करने सुरक्षा दीवार का मार्ग प्रशस्त किया गया है।