रूदौली। रूदौली के ललुआपुर में गांव में आयोजित महाकबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि एवं भाजपा नेता आशीष शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।प्रतियोगिता में रूदौली सहित लगभग पड़ोस के आधा दर्जन जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन मैच ड्योढ़ी की टीम व अवध इंटरनेशनल क्लब के बीच खेला गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि खेलों से बंधुत्व की भावना प्रगाढ़ होती है, आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में युवाओं ने खेलों में भी विश्व मे अपना परचम लहराया है। भारत का युवा अत्यंत ऊर्जावान है और उसे सही दिशा देने हर एक कि जिम्मेदारी है। नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि भारत के परंपरागत खेलों को पुनः मुख्य पटल पर लाने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र में खेल की समृद्ध पौध है जिसे आगे लाना होगा। भाजपा नेता आशीष शर्मा ने आयोजक मंडल का अभिनदंन करते हुए कहा कि विपरीत मौसम में भी कबड्डी के इस आयोजन बड़ी संख्या में जमे दर्शक इस बात का प्रमाण है कि की भारत के परंपरागत खेलों का महत्व पुनः से अपने गौरव को प्राप्त करेगा। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इससे पूर्व आयोजक मंडल के अनुराग त्रिपाठी, इंद्रमणि त्रिपाठी, महेश यादव, रामजी तिवारी, व लालजी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व बैज लगाकर अभिनंदन किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजयुमो के दिव्यांश सिंह, दीपक पांडेय, अध्यापक अशोक राय, हिन्दू इंटर कॉलेज के क्रीड़ा अध्यापक राधेकृष्णनन्द यादव, प्रधानाचार्य डीपी विश्वकर्मा, शुभम तिवारी, अतुल पांडेय, सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। मैच रेफरी की भूमिका में अनिल यादव, रोहित शुक्ल, जितेंद्र सिंह , रवींद्र सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन लालजी शुक्ल ने किया।
खेलों से बंधुत्व की भावना होती है प्रगाढ़: हर्षवर्धन सिंह
12
previous post