रुदौली। कौमी एकता की प्रतीक लगभग 700 वर्ष पुरानी दरगाह मखदूम साहब से राम की पैड़ी अयोध्या तक गाड़ियों के काफिले के साथ जर्नी फार वोट यात्रा मंगलवार को बड़े ही भव्य अंदाज में निकाली गई । इस मतदाता जागरूकता रैली को एसडीएम रुदौली ज्योति सिंह, मौलाना अरशद कासिमी व पण्डित हरीश मिश्र शास्त्री ने संयुक्त रूप से लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला की मौजूदगी में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके पूर्व एसडीएम ने दरगाह शैखुल आलम पर जाकर माथा टेका और अमन चैन की दुआ मांगी ।जर्नी फार वोट यात्रा कार्यक्रम के आई कान डॉ निहाल रजा के संयोजन में यह रैली सारे काम छोड़ दो ।”सबसे पहले वोट दो।”के नारों से शुरू हुई। लगभग 55 किलो मीटर की दूरी तय करने के लिए इस मतदाता जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। रैली जैसे ही नगर से निकलकर रेलवे क्रासिंग के निकट पहुँची आदर्श इंटर कालेज के छात्र छात्रों ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। इस दौरान कालेज के प्रबंधक राम कैलाश मौर्या व प्रधानाचार्य पंकज मौर्या उपस्थित रहे। वहीं भेलसर चौराहे पर सीओ आफिस के सामने बार एसो के अध्यक्ष इन्द्रसेन मिश्रा की अगुवाई मे रैली का स्वागत किया गया।इस दौरान उप जिलाधिकारी रुदौली ज्योति सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करे इसी कड़ी में यह भी प्रोग्राम शामिल है जो तीन विधानसभा को जोड़ते हुए अयोध्या रैली पहुँचेगी जिससे पूरे जिले में एक अच्छा सन्देश जाएगा।वही लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला ने भी रुदौली वासियो से शत प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए कहा कि आपका एक वोट किसीको प्रधान मंत्री बना सकता है और गिरा भी सकता है इसलिये अपने वोट की कीमत समझे और आने वाले 6 मई को मतदान करने पोलिंग बूथ पर अवश्य जाए ।रुदौली की अदब और तहजीब का लखनऊ से मेल खाने के सवाल पर लखनऊ के नवाब ने कहा कि अवध के प्रमुख कस्बो में शुमार रुदौली एक बहुत कदीम शहर है हमारा आना जाना अक्सर यहां होता रहा है ।उन्होंने कहा अवध गंगा जमुनी तहजीब को पूरी दुनिया नुमाया करती है।इस मौके पर तहसीलदार शिव प्रसाद नायब तहसील दार पैगाम हैदर ,अनिल खरे ,डॉ शरीफ ,साहब सरन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे
बार एसोसिएशन रूदौली के अधिवक्ताओं ने भेलसर चौराहे पर किया स्वागत
जर्नी फार वोट यात्रा जब भेलसर चौराहा पर पहुंची तो रूदौली के अधिवक्ताओं ने मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए स्वागत कर मतदान के लिए संकल्प लिया।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रसेन मिश्रा,महामंत्री रमेश शुक्ला,अफसर रज़ा रिज़वी,गया शंकर कश्यप,अब्दुल हई खान,राम भोला तिवारी,मो0 फहीम खान,शकील अहमद,मो0 अहमद,गोरखनाथ तिवारी,रमेश सिंह,सन्तराम रावत,संतोष कुमार श्रीवास्तव,अली हैदर,बालेन्द्र सिंह,चौ0 अजीमुद्दीन,संतोष पाण्डेय,कुलभूषण यादव,नरेंद्र मिश्रा,साहेब सरन वर्मा,अमर सिंह,ओम प्रकाश,अजय यादव,हरिश्चन्द्र,प्रमोद द्वेदी,अरविन्द शुक्ला,वेद तिवारी,रामेश्वर पिंटू आदि मौजूद रहे।रैली में मुख्य रूपसे तहसीलदार शिव प्रसाद,स्वीप नोडल अधिकारी/नायब तहसीलदार पैगाम हैदर,लायन अध्यक्ष मधुकर मिश्रा,मौलाना अरशद,वरिष्ठ उपनिरिक्षक शमशाद अली,उपनिरिक्षक अशोक कुमार,ग़ज़ाली मियां,डॉ0 अनवर,आरबी सिंह,चौधरी मतीन आदि मौजूद रहें।