कहा- आज का भारत भ्रष्टाचार मुक्त भारत बन गया है
रूदौली । जब अमरीका ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था तब दुनिया भारत से यह सवाल करती थी कि आतंकवाद की आग में भष्म हो रहा भारत आखिर पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों पर वार क्यों नहीं करता ? भारत पाकिस्तान में घुसकर कैसे वार करता इस काम को करने के लिए एक छप्पन इंची सीने वाले मर्द की जरूरत होती हैं लेकिन जो आज प्रधानमंत्री ने कर दिखाया अब तक अमरीका और इस्राइल यही दो देश घुसकर मारते थे लेकिन अब नरेंद्र मोदी के कड़े निर्णय के चलते भारत वह तीसरा देश बन गया जो देश के दुश्मनों को उनके घर मे घुसकर मारेगा ये वक्तव्य थे उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के जो फैज़ाबाद लोकसभा 54 अंतर्गत रुदौली विधानसभा के रुदौली स्थित आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय टांडा खुलासा रौजा गाँव के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि ” मोदी ब्रांड हैं बाकी सब कांड हैं ” 2014 से पहले के भारत व उसके बाद के भारत की तुलना करते हुए उन्होंने ने बताया कि 2014 से पहले गरीबों का बैंक में खाता नहीं था कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री यह जरूर कहते थे कि सरकार द्वारा गरीबों को भेजा जाने वाला एक रुपया उन तक दस पैसे में तब्दील हो जाता है लेकिन उन्होंने इसका कोई निदान नहीं सोचा जो आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों का 34 करोड़ जनधन खाता खोलवाकर कर दिया जहां पिछले सत्तर बर्षो का भारत भ्रष्टाचार युक्त भारत था वहीं आज का भारत भृष्टाचार मुक्त भारत बन गया है । सभा को वर्तमान सांसद व प्रत्याशी लल्लू सिंह ने भी संबोधित किया उन्होंने उपस्थित जनमानस से कहा की आज आपको निर्णय लेने का समय है कि आप कैसी सरकार चाहते हैं जो इस देश को आतंकवाद , नक्सलवाद व बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने वाली या देश के टुकड़े टुकड़े करने व दो प्रधानमंत्री वाली सरकार महागठबंधन पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जो गरीबों व किसानों का उत्थान नहीं चाहते उन्होंने महागठबंधन बनाकर मोदी को रोकना चाहते हैं लेकिन मालिक आप है अगर आप ठान लेंगे तो मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता । रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने सरकार द्वारा गरीबों , किसानों व महिलाओं के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कर्ज़ माफी , पेंशन , आवास योजना के बारे मे चर्चा की उन्होंने कहा कि पिछले पांच बर्षो में जहां भाजपा ने अपने बजट में सबसे ज्यादा धनराशि अयोध्या को दिया है वहीं विधुत उत्पादन की क्षमता को भी दुगना किया है विधायक ने सपा बसपा की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि आपने 2007 से 2012 व 2012 से 2017 तक दोनों सरकारों का कार्यकाल देखा है जब एक युवक पर महज़ उत्पीड़न के लिए पांच पांच फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए और कब्रिस्तान के नाम पर एक करोड़ 27 लाख रुपये का गमन करने वाली एजेंसी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई ये सब चोर चोर का गठबंधन है इनपर न तो लाठी चलानी है न बन्दूक बस आपको अपने मतों से इन्हें ज़बाब देना है । इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री डॉ महेंद्र सिंह को फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राम किशुन लोधी ने की इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकसभा संयोजक बांकेमणि त्रिपाठी , पूर्व विधायक आचार्य रामदेव , चंद्रबली सिंह , विधानसभा संयोजक अशोक कसौधन , जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय ‘बादल’ , ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी , रघुनंदन चौरसिया , उषा रावत , ओम प्रकाश सिंह , मीडिया प्रभारी विजय तिवारी , विनोद मिश्रा , जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह , शिव गोविंद पांडेय , शिवराम यज्ञसैनी निर्मल शर्मा , राजेश गुप्ता , चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी , अनिल लोधी ,राम राज लोधी ,कुलदीप सोनकर ,आशीष कैलाश वैश्य आशीष शर्मा ,राम नेवल लोधी प्रधान ,राम चंद्र यादव प्रधान ,भाजपा किसान मोर्चा के नेता सन्तोष मिश्रा,सुनील मिश्रा, शिवानन्द मिश्रा ,दिव्यांश सिंह ‘ अंकुर ‘ सहित हज़ारों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
उमा भारती का कार्यक्रम निरस्त होने से निराशा
रुदौली । भारतीय जनता पार्टी की जनसभा में उमा भारती का कार्यक्रम निरस्त होने से पार्टी कार्य कर्ताओं व समर्थकों में निराशा साफ नजर आयी। सभा में लोग मुख्य वक्ता के आने का बेसब्री से इंतजार करते रहे। मंच पर आसीन पार्टी नेता घंटों सभा को सम्बोधित करते रहे। जबकि सभा में उमा भारती की जगह ग्राम विकास मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सभा को सम्बोधित करने पहुँचे।
3 Comments