पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड का हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-26 जनवरी को जल संसाधन मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

अयोध्या। गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर पुलिस विभाग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। निरीक्षण के बाद एसपी सिटी मधुबन सिंह ने जवानों व अधिकारियों को उत्कृष्ट परेड के लिए बधाई दी। साथ ही इसे और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वैसे तो गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित किया जाना है लेकिन मंगलवार को समारोह के मद्देनजर परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ।

प्रथम परेड कमांडर सीओ मिल्कीपुर आशुतोष मिश्र, द्वितीय सीओ रामजन्मभूमि परिसर सुरेंद्र प्रताप तिवारी सहित अन्य कमांडरों के नेतृत्व में परेड फालइन हुई और बैंड की धुन के बीच ग्राउंड पर मार्च पास्ट किया। प्रतीकात्मक रूप से मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी मुनिराज जी समेत अन्य की मौजूदगी रहेगी।

 

इसे भी पढ़े  अयोध्या-बलरामपुर राजमार्ग को फोरलेन बनाने और रिंग रोड पर अंडरपास की मांग
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya