अवध विवि के फाईन आर्ट्स विभाग में फ्रेशर व फेयरवेल समारोह का आयोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं में बीएफए प्रथम वर्ष के मिस्टर फ्रेशर सुमन राय तथा मिस फ्रेशर सौम्या ठाकुर को चुना गया

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के ललित कला (फाईन आर्ट्स) विभाग के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत सम्मान समारोह एवं एम0एफ0ए0 उत्तरार्द्ध, एम0ए0 उत्तरार्द्ध तथा बैचलर ऑफ फाईन आर्ट्स के फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन संत कबीर सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा व मुख्य अतिथि नवयुग पी0जी0 कालेज लखनऊ की प्राचार्य प्रो0 मंजुला उपाध्याय द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं में बी0एफ0ए0 प्रथम वर्ष के मिस्टर फ्रेशर सुमन राय तथा मिस फ्रेशर सौम्या ठाकुर को चुना गया। मिस्टर फेयरवेल के लिए त्रिम्बकेश्वर शुक्ला तथा मिस फेयरवेल ममता यादव को चुना गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो0 मंजुला उपाध्याय ने नवागत छात्र-छात्राआें को कलात्मक एवं नव चेतना का प्रस्फुटन व अनुशासन के साथ शैक्षणिक उन्नयन प्राप्ति की दीक्षा प्रदान की। उन्होंने बताया की छात्र जीवन में हमे अपनी अभिरूचि के साथ अपने प्रत्येक क्षण का सद्उपयोग करना चाहिए। इससे आसानी से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने छात्रों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि कला शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के अन्तर्मन को सुख की अनुभूति प्रदान करती है। प्रत्येक छात्र को कोई न कोई कलाकृति निर्मित एवं संरक्षित करना चाहिए। उन्होंने सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को उनके सफल जीवन की हार्दिक शुभकामनायें र्प्रेषित की। ललित कला (फाईन आर्ट्स) विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को परिसर के शैक्षणिक वातावरण से परिचित करा रहा है। फाईन आर्ट्स विभाग की सहायक आचार्य डॉ0 सरिता द्विवेदी ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को कला अभिरूचि दृष्टिकोण से परिचित कराते हुए उपस्थित एवं आमंत्रित अतिथियों का विभाग की ओर से स्वागत किया। ललित कला विभाग की सहायक आचार्य श्रीमती रीमा सिंह ने अपने संरक्षण में उक्त कार्यक्रम को सम्पादित करवाते हुए उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में प्रो0 मृदुला मिश्रा, डॉ0 प्रिया कुमारी, डॉ0 अलका श्रीवास्तव, श्रीमती सरिता सिंह के साथ गैरशैक्षणिक कर्मचारी श्री दिलीप पाल, श्री विजय कुमार शुक्ला, शिव शंकर यादव सहित बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  होली का रंग,मिटाता है मनो-रंज

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya