-शिविर फैजाबाद-लखनऊ राजमार्ग के सहादतगंज बाजार में लगाया गया
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शनिवार को पंकज भैया की स्मृति में मुसाफिरों के लिए निशुल्क जल प्याऊ मिष्ठान शिविर का शुभारम्भ ट्रस्ट के उपाध्यक्ष उत्तराखंड निवासी जीत बहादुर सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम आयोजक रामानुज सिंह रामा ने बताया यह शिविर फैजाबाद लखनऊ राजमार्ग के सहादतगंज बाजार में लगाया गया है। जोकि पूरे ग्रीष्मकालीन ऋतु तक अपनी सेवा मुसाफिरों के लिए अनवरत जारी रहेगी। शिविर में शीतल जल के साथ ही मिष्ठान की व्यवस्था भी उपलब्ध है।
शिविर के शुभारंभ के पश्चात जीत बहादुर ने बताया की आने वाले समय में जनपद के विभिन्न स्थानों पर निराश्रित मुसाफिरों एवं निर्धनों के लिए जल प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी। इसी कड़ी में आने वाले सप्ताह में अयोध्या जनपद में वाटर कूलर की व्यवस्था सियाराम चेरिटेबल ट्रस्ट करेगा। इस मौके पर वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ बुढाऊ कृष्ण प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, शैलेंद्र सिंह, अमित सिंह डब्लू, बृजेंद्र प्रताप सिंह राजन, मनेन्द्र पाल सिंह, सुधा सिंह, अमित श्रीवास्तव, हेमंत सिंह, धर्मपाल पाण्डेय आदि मौजूद रहे।