in

रामलला के दर्शन मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त लॉकर सुविधा

बिहार पांत के मुख्य लोकायुक्त व एससएसपी ने किया शुभारम्भ

अयोध्या। रामलला के दर्शन मार्ग पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अमावा राम मंदिर परिसर में मुफ्त लॉकर की सुविधा शुरू की गई है।इस लॉकर सुविधा का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रान्त के मुख्य लोकायुक्त न्यायाधीश श्याम किशोर शर्मा व अयोध्या एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने फीता काटकर किया।

अभी इस सुविधा की शुरुआत केवल 200 लॉकर से हुई जो जरूरत के हिसाब से बढ़ाई जाती रहेगी। लॉकर सुविधा की शुरुआत करते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अमावा राममंदिर जिस तरह से श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा है, उस पर हमें गर्व है। मुफ्त लॉकर सुविधा देने का कदम श्रद्धालुओं और पुलिस के लिए राहत भरा कदम है।

इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों के सामान की सुरक्षा में पुलिस को सहयोग मिलेगा। इस दौरान बिहार के लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा ने भी आचार्य किशोर कुणाल की तारीफ करते हुए बताया कि उनका पूरा जीवन धर्म और आम आदमी की सेवा के लिए समर्पित है।

इसे भी पढ़े  भारतीय सेना से प्रेरित होकर देश की रक्षा का ले संकल्पः प्रो. प्रतिभा गोयल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

निर्विघ्न मंदिर निर्माण के लिए पवित्र सरयू नदी का दुग्धाभिषेक

कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर संत धर्माचार्यो ने किया यज्ञ अनुष्ठान