पुण्यतिथि पर लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। डाक्टर धरती का भगवान है। डाक्टर को मरीज भगवान के रूप में देखकर अपने शरीर की पीड़ा को बताता है और मरीज डाक्टर को भगवान का रूप समझकर उस पर भरोसा व विश्वास कर अपना इलाज करवाता है। यह बातें रामनगर कालोनी स्थित संत सतरामदास दरबार के सांई नितिन राम ने कहीं। सांई नितिन राम द्वारा संत वासदेव राम की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रामनगर कालोनी स्थित दरबार में किया गया था। सांई नितिन राम ने कहा कि संत वासदेव राम हमेशा गरीबों की सेवा किया करते थे और जो भी उनके पास आकर अपने शरीर की पीड़ा बताता था उसकी संत वासदेव राम दवा आदि की व्यवस्था कराते थे। सिन्धी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि निःशुल्क शिविर का शुभारम्भ हवन व सांई वासुदेव राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। शिविर में ऑंखों की जांच, दॉंतों की जॉंच व बी0पी0, शुगर की जॉंच के लिये डाक्टरों की टीम मौजूद थी। शिविर में लगभग आठ सौ से अधिक लोगों ने जांच करायी। शिविर में डाक्टर अरूण पाठक, डाक्टर कीर्त मदान, डाक्टर गौरव मंध्यान, डाक्टर सितांश पाठक, डाक्टर गौरव पाण्डेय व सहयोगी के रूप में राकेश पाण्डेय, अनुज श्रीवास्तव, अंकुर कुमार, कृष्णा पाठक, किशन कुमार, संदीप कुमार, आनन्द कुमार, अभिषेक कुमार, विष्णु कुमार मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि निःशुल्क शिविर में दवाईयॉं, चश्में आदि वितरित किये गये। प्रवक्ता ने बताया कि ऑंखों की जांच के उपरान्त 27 ऑंख के मरीजों को आपरेशन के लिये चिन्हित किया गया जिनका निःशुल्क आपरेशन होगा। शिविर के उपरान्त सभी डाक्टरों व उनके सहयोगियों का सांई नितिनराम ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर लधाराम रामानी, ओम प्रकाश केवलरामानी, नकुल कारवानी, सुनील मंध्यान, दिलीप बजाज, मुकेश रामानी, योगेश बजाज, राम शेवानी, गुड्डू केवलरामानी, संजय खेट्रपाल, उमेश संगतानी, गोपी मंध्यान, कुमार केवल रामानी, घनश्याम मंध्यान, कमल कालाणी, विनीत कुमार अन्नू आदि मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya