मिल्कीपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत खरीफ सीजन में बुवाई के लिए दलहनी फसलों के बीज की मिनीकिट का निशुल्क वितरण कृषि विभाग द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय मिल्कीपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मिल्कीपुर विधायक प्रतिनिधि पृथ्वीराज यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक कृषि अयोध्या डॉ संजय कुमार त्रिपाठी व संचालन एडीओ कृषि अर्जुन कुमार यादव ने किया।इस मौक़े पर उप निदेशक कृषि डा संजय कुमार त्रिपाठी ने किसानों को बताया कि दलहनी फसलों की बुवाई समय के साथ करे और उसकी सुरक्षा हेतु जैविक रक्षा रसायन का प्रयोग करें।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद किसानों को अरहर, उड़द व मूंग की मिनीकिट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रगतिशील किसान विजय कुमार सिंह,जनपद सलाहकार राजपाल यादव, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार मिल्कीपुर प्रमोद कुमार यादव,ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक प्रभाकर सिंह, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी डा अवधेश कुमार,स्वामीनाथ यादव के साथ साथ कृषि विभाग के कर्मचारी व सैकड़ों किसान मौजूद रहे।