कारोबार में साझेदारी के नाम पर ठगी, तीन के खिलाफ रिपोर्ट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। सोलर लाइट लगवाने के कारोबार में पार्टनरशिप का झांसा देकर 48 लाख रूपये ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित अयोध्या कोतवाली निवासी ने पूर्व कांग्रेस नेता समेत तीन के खिलाफ गबन,धोखाधड़ी,कूटरचना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने पूर्व कांग्रेस नेता को हिरासत में लिया है।

रामजानकी भवन प्रमोद वन निवासी देव नारायण त्रिपाठी का कहना है कि उनका बड़ा बेटा देवकाली क्षेत्र में देवांश नर्सिंग होम का संचालन करता है जबकि छोटा बेटा अभिनव बरोजगार है। गत वर्ष नवंबर माह में नगर कोतवाली के रआठवेली बड़ा इमामबाड़ा निवासी मोहम्मद आरिफ आब्दी के साथ बेटे अभिनव के परिचित गोंडा निवासी सुभाष सिंह व नगर कोतवाली के देवकाली गणेश कान्वेंट स्कूल के बगल निवासी रिंकू मौर्य नर्सिग होम पर आए थे। दोनों ने बताया कि आरिफ आब्दी की सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों में अच्छी खासी पहचान है।

वह नगर निगम में सोलर लाइट और कूड़ा उठाने का ठेका दिलाते हैं। देव नारायण का आरोप है कि झांसे में लेने के लिए इन लोगों ने कई टेंडर फार्म और अधिकारियों-नेताओं के साथ अपनी फोटो दिखाई। उन्होंने बेटे को कोई रोजगार दिलाने का अनुरोध किया तो आरिफ ने कहा कि उनको 13 करोड़ 65 लाख रूपये का सोलर लाइट लगाने का टेंडर मिला है।

सोलर लाइट टेंडर में पार्टनरशिप का ऑफर और हर माह भुगतान का वास्ता दिया। अपनी फार्म एवन ग्रीन सिटी के बैंक खाते में किश्तों में 42 लाख रूपये ट्रांसफर करवा लिए। साथ ही पांच लाख 95 हजार रूपये अलग से लिया।कागजात मांगने पर फर्जी ई मेल आईडी से बिना हस्ताक्षर का फर्जी वर्क आर्डर और फिर अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर युक्त कागज दिखाया।

इसे भी पढ़े  अयोध्या में बना दीपो का नया विश्व कीर्तिमान, 26 लाख 17 हजार 215 दीपक जले एक साथ

फर्जीवाड़ा का खुलासा होने पर फोन उठाना बंद कर दिया और दबाव बनाने पर घर आकर अभद्र्ता व धमकी दी। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और मोहम्मद आरिफ आब्दी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एटीएम बदल 40 हजार की ठगी

अयोध्या । नगर कोतवाली क्षेत्र में एक ग्राहक का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रूपये की ठगी कर ली गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के खिड़की अली बेग रिकाबगंज निवासी आनंद कुमार पुत्र स्व.मिठाई लाल का कहना है कि सोमवार को वह अपने बैंक खाते से रकम निकालने के लिए सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम बूथ गए थे।

दोपहर 12 बजे एटीएम कार्ड से रकम निकाल ही रहा था कि रुपया निकलने के पूर्व एटीम बूथ में घुसे एक व्यक्ति ने तत्काल कैंसिल करने को कहा। इसी दौरान उसने एटीएम कार्ड बदल लिया। थोड़ी देर बाद मोबाइल पर 40 हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया तो ठगे जाने की जानकारी हुई। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya