रामनगरी अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा 07 नवम्बर को पूर्वान्ह 9.47 बजे से
अयोध्या। मण्डलायुक्त मनोज मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्त, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने 14 कोसी परिक्रमा सम्पन्न होने पर अधिकारियों, कर्मचारियों, आम जनता, श्रद्धालुओं एवं मीडिया कर्मियों, संत महात्माओं के परम्परागत सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा मेला कार्य में जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों की समयबद्ध कार्यवाही की सराहना की गयी। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि हमारे अभी एक परिक्रमा पंचकोसी एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान अभी शेष हैं इसको भी हमें सूझबूझ के साथ सम्पन्न कराना है। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा 07 नवम्बर को पूर्वान्ह 9.47 बजे से प्रारम्भ होकर 8 नवम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11.56 बजे तक समाप्त होगी। जिलाधिकारी द्वारा 07 नवम्बर को स्थानीय अवकाश भी घोषित किया गया। इस परिक्रमा में लगभग 12 लाख से ज्यादा श्रद्धालु एवं बच्चें भी भाग लेते हैं क्योकिं इसकी दूरी कम होती है तथा यह कार्तिक मास के एकादशी के दिन प्रारम्भ होती है। इस मेले को सम्पन्न कराने के लिए सिविल एवं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। यह पंचकोसी परिक्रमा 05 कोस/लगभग 16 कि0मी0 की होती है यह परिक्रमा मुख्य रूप से मोहल्ला हलकारापुरवा, आसिफबाग, हैबतपुर, महोबरा बाजार, ब्रहमकुण्ड, गुरूद्वारा के सामने गली आदि क्षेत्रो से गुजरती है। इस मेला में भी विशेष रूप से स्वास्थ सम्बन्धी सेवाओं एवं हलकारा का पुरवा, गुप्ता होटल, ब्रम्हकुण्ड गुरूद्वारा और कन्ट्रोल रूम में एम्बुलेंस सर्विस की व्यवस्था की गयी है, साथ-साथ उनके रेस्क्यू टीम भी लगाई गयी हैं। इसके साथ-साथ मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी आदि की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिये की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से रेलवे क्रांसिगों एवं स्नान घाटो पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है। आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये उचित मात्रा में बैरीकेटिंग भी की गयी है। जिससे उनके आवागमन में असुविधा न हो। मीडिया कर्मी अपने-अपने परिचय पत्र एवं मान्यता कार्ड के आधार पर अपना कवरेज करेंगे। कोई मेला क्षेत्र के लिए एवं पंचकोसी क्षेत्र के लिये अलग से कोई कार्ड जारी नही किया गया है।