लूट की घटनाओं पर सपा नेता ने जताया आक्रोश
अयोध्या। फोर लेन पर चलने वाले यात्री सुरक्षित नहीं है दिन हो या रात लुटेरे आराम से वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं। यह आरोप पुलिस पर पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने लगाए। श्री सेन बीकापुर के भदरसा गांव में कार्यकर्ताओं से मिलने पर कहीं। उन्होंने कहा कि लुटेरे घटनाओं को आराम से अंजाम देते हैं और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने तक सीमित रहती है। कुछ दिन पूर्व कपड़ा व्यवसाई भेलसर निवासी मोहम्मद वैश्य से खुलेआम लुटेरों ने बड़ी आसानी के साथ एक लाख की लूट कर ली जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लुटेरों में पुलिस का डर व भय नहीं है। लुटेरे पूरी टीम के साथ आसानी से लूट कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस के आला अफसरों से मिलकर मामले को सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि हालात नहीं सुधरे तो पार्टी आंदोलन करेगी। पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि फोरलेन पर रोजा गांव के पास दो वर्ष पूर्व नगर के सर्राफा व्यवसाई कैलाश चंद्र को गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। सोने चांदी के आभूषण समेत नकदी लूटकर फरार हो गए थे। पिछले वर्ष भेलसर के हाईवे पर आरा मशीन के पास लुटेरों ने भेलसर निवासी शहाबुद्दीन से पचास हजार रुपए लूट लिए थे। इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं इन घटनाओं का पुलिस आज तक पर्दाफाश नहीं कर पाई है। पूर्व मंत्री श्री सेन के साथ के साथ जयप्रकाश यादव, जुग्गी लाल यादव, रामकरण मौर्य, आशीष वर्मा, सुंदर यादव, भीम प्रजापति, अनिल यादव, रामसुमेर, दिलीप प्रजापति आदि मौजूद थे।