अयोध्या। मुखबिर खास की सूचना पर महाराजगंज थाना पुलिस ने मोहर्रमपुर अरती पास में छापामारकर बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किया। मौके पर अवैध धंधे में लिप्त तीन महिलाएं सहित चार लोग गिरफ्तार किये गये। मौके से अवैध शराब बनाने के उपकरण, पांच किलो यूरिया, 100 लीटर निर्मित शराब बरामद हुआ। पुलिस बल जब छापा डालने पहुंचा तो 20-25 अज्ञात लोगों ने भद्दी-भद्दी गाली देते हुए हाथापाई की और अभियुक्तों को छुड़ाने का प्रयास किया। पकड़े गये अभियुक्तों में बब्लू निषाद पुत्र रामकरन, रानी पत्नी रामजग, विमला पत्नी जुग्गीलाल, जीरा पत्नी झगरू निवासीगण सोने डांढ़ थाना तारून को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.सं. 44/2020 आबकारी एक्ट की धारा 60/20 (2) आईपीसी की धारा 272, 147, 148, 353, 332, 225, 504 व सीएलए एक्ट की धारा 7 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मौके से तीन लावासि बाइक भी बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में थानाध्यक्ष महाराजगंज श्रीनिवास पाण्डेय, एसआई प्रदीप कुमार सिंह, एसआई वीरेन्द्र कुमार पासवान, आरक्षीगण अवनीश कुमार, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, सागर कुमार, कृष्ण कुमार, भारत कुमार, नीतू प्रजापति शामिल रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice अवैध शराब तीन महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …