अयोध्या। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो को रेफर किया गया है। महिला और मासूम हाइवे पर रौनाही थाना क्षेत्र में कार के ट्रक में टकराने के चलते घायल हुए हैं।
बताया गया कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के अनुराग शुक्ला का परिवार लखनऊ की ओर से वापस अपने घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान लखनऊ हाइवे पर रौनाही थाना क्षेत्र स्थित जुबेरगंज बाजार के पास एक ट्रक वाला अपना ट्रक बैक कर रहा था और जिला मुख्यालय की ओर आ रही कार पीछे से ट्रक में टकरा गई। उधर से गुजर रहे नाका निवासी एक शख्स ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अयोध्या कोतवाली के शंकरगढ़ लाला का पुरवा निवासी अनुराग शुक्ल ने घायल अपने बेटे 3 वर्षीय शिवाय और रिश्तेदार महिला 27 वर्षीय सुषमा तिवारी पत्नी आदित्य नरायन तिवारी को भर्ती कराया था। महिला की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।
वहीं नगर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसों में घायल पड़ोसी जनपद गोंडा के थाना वजीरगंज स्थित अनभुला निवासी 30 वर्षीय अतुल कुमार सिंह पुत्र विनोद कुमार को नाका निवासी रूप गुप्ता तथा नगर कोतवाली के शिवनगर कालोनी निवासी 32 वर्षीय रामजी गुप्ता पुत्र कालीदास को 108 एंबुलेंस के ईएमटी ने भर्ती कराया। अतुल की हालत गंभीर होने के चलते रेफर किया गया है।
सड़क पार करते घायल
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र में एक शख्स सोमवार को सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। पुलिस ने उसको भर्ती कराया है। सहादतगंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने बताया कि नगर कोतवाली के रामनगर मोहल्ले का रहने वाला 40 वर्षीय कमल कलानी पुत्र भजनलाल सोमवार को हाइवे पर सहादतगंज स्थित बूथ नंबर एक पर पैदल सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गया। चीता सिपाही की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।