अयोध्या। जनपद में तैनात और खाकी वाले गुरुजी के नाम से चर्चित उपनिरिक्षक रणजीत यादव तीसरी बार सोशल फाइटर अवार्ड से सम्मानित होंगें। नई दिल्ली के गोल मार्केट स्थित मुक्त धारा ऑडिटोरियम में लिप्स एंड बाउंड फाउंडेशन,द ह्यूमन कनेक्ट और विद्या सेवा भारती के संयुक्त तत्वधान में 15 फरवरी को आयोजित ‘एक शाम समाजसेवियों के नाम’ कार्यक्रम में पुलिस महानिरिक्षक कार्यालय में नियुक्त उपनिरीक्षक रणजीत यादव समेत देश भर के 37 पुलिस कर्मियों को सराहनीय कार्य के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
सोशल फाइटर अवार्ड-2024 के लिए चयनित उपनिरीक्षक रणजीत यादव ने बताया कि नई दिल्ली में तीसरी बार सम्मानित होने का अवसर मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता व परिवार तथा गुरुजनों एवं मित्रों दिया।