–समर्थ्यवान व्यक्ति की जिम्मेदारी, गरीबों की करें यथा सम्भव मद्द : पवन मिश्रा
अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र स्थित सदर बाजार में जीव दया के लिए सम्पूर्ण भारत में काम करने वाली समस्त महाजन द्वारा चार दिवसीय कम्बल वितरण अभियान का समापन किया गया। पूरे अभियान के दौरान गरीबों को दो हजार कम्बल का वितरण किया गया। संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा अयोध्या में बंदरों को दस स्थानों पर केला, मूंगफली व लैया भी खिलाया गया। मंगलवार की शाम अयोध्या नयाघाट पर मौनी अमावस्या पर 501 दीपक प्रज्जवलित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन मिश्रा ने कहा कि हर समर्थ्यवान व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने सम्पर्क में आने वाले गरीबों की यथा सम्भव मद्द करे। समाजिक समानता तभी आ सकती है जब प्रयास सामूहिक हो। केवल सरकारी योजनाएं ही गरीबों का सम्पूर्ण उत्थान नहीं कर सकती है। इसमें अगर पूरे समाज का सहयोग भी समाहित हो तो इसे काफी सम्बल मिल जाता है। विशिष्ट अतिथि कैंटोमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष राममिलन निषाद ने कहा कि आयोजन के दौरान बड़े पैमाने पर सदर बाजार व आसपास के गरीबों को कम्बल वितरण किया गया। इस तरह के अभियान समय समय पर चलते रहने चाहिए।
विशिष्ट अतिथि अमित मिश्रा ने बताया कि अयोध्या के कई दर्जन स्थानों पर सामूहिक रुप से अयोध्या में कम्बलों का वितरण किया गया। पूरे अभियान के दौरान संस्था के 50 वालंटियर लगाये गये थे। संस्था के सदस्यों ने रात में भ्रमण करते हुए जरुरतमंदों को कम्बल दिया गया। समस्त महाजन के स्थानीय प्रतिनिधि प्रवीण दूबे ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि में काम कर रहे एलएनटी के श्रमिको को भी 200 कम्बल तथा सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों को 130 का वितरण किया गया।
इसके साथ में माईबाड़ा, वृद्धाश्रम, कुष्ठाश्रम नयाघाट, अंध विद्यालय पंजाबी मंदिर, अंध विद्यालय कनीगंज, श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर, स्टेशन मंदिर, वशिष्ठ भवन, कालीधाम बतासपुर तारुन, मयाबाजार, वशिष्ट कुंड, पटकापुर दर्शननगर में कम्बल वितरित किया गया। समापन कार्यक्रम राजकुमार सोनकर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह ने किया। इस अवसर पर शीलदास, नितिन साहू, राकेश सिंह, सुदीत्प भौमिक, अमित तिवारी, दिग्विजय नाथ पाण्डेय, राकेश सोनकर, अनुज श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अनिल खत्री, अजय सोनकर, प्रेमचंद सोनकर, सुमित यादव उपस्थित रहे।