चोरी की तीन बाइकों के साथ चार गिरफ्तार

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

सुल्तानपुर जनपद की सीमा के पास पकड़े गये आरोपी

मिल्कीपुर। इनायतनगर थाने की पुलिस ने चार मोटरसाइकिल चोरों को तीन चोरी की बाइक के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है। इनायत नगर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली कि चार मोटरसाइकिल चोर तीन मोटरसाइकिल के साथ देहली बाजार (सुलतानपुर) की तरफ से हैरिंग्टनगंज बाजार की तरफ मोटरसाइकिल बेचने की नीयत से आ रहे हैं, तो पुलिस ने अयोध्या सुलतानपुर जिले की सीमा के पास भाऊपुर तिराहे पर चेकिंग लगाकर उन्हें पकड़ लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कि चार लोग तीन चोरी की मोटर साइकिल लेकर देहली बाजार (सुुलतानपुर) की ओर से हैरिग्टनगंज बाजार की तरफ आ रहे है और तीनो मोटरसाइकिलों को कही बेचने के लिए जा रहे है।इस सूचना पर थाना इनायतनगर पुलिस टीम भाउपुर तिराहे पर समय करीब 6.30 बजे चोरो का इन्तजार करने लगी। तीन मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति आये थाना पुलिस टीम द्वारा एक बारगी धावा बोलकर तीनो मोटरसाइकिल एवं सवारों को रूकने का इशारा किये तो तीनो मोटर साइकिल चालक पीछे मुडकर भागने का प्रयास करने लगे। तब आवश्यक बल प्रयोग कर चारो ब्यक्तियों को मोटर साइकिल सहित पकड लिया गया। पकड़ी गयी मोटरसाइकिल यूपी 42 एवी 8574 पर एहसान पुत्र मो0 फारूक निवासी ग्राम सेमरा हैरिग्टनगंज थाना इनायतनगर, मोटर साइकिल यूपी 66 ई 3367 पर राजू कौशल पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम सेमरा हरिग्टनगंज थाना इनायतनगर तथा मोटर साइकिल यूपी 42 सी 6823 पर विपिन कुमार कसौधन पुत्र फूलचन्द्र निवासी ग्राम पलिया लोहानी हैरिग्टनगंज व अर्जुन सिंह पुत्र साधुशरण सिंह निवासी ग्राम रेवना पूरे विश्राम दूबे पकड़े गये हैं।सभी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के निवासी हैं। चारों के पास से बरामद किये गये तीनों वाहनो के कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया तथा भागने का कारण पूछा गया तो चारो व्यक्तियो ने उक्त तीनो वाहनों का कोई कागज प्रस्तुत नही कर सके। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मोटरसाइकिल चोरों को उ0नि0 आशीष कुमार वर्मा,आरक्षी पवन कुमार,शुभम तिवारी,विकास यादव,विजय सिंह ने गिरफ्तार किया है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya