-कार और तमचा-कारतूस बरामद
अयोध्या। प्रयागराज हाइवे पर मंगलवार की भोर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के परोमा गाँव के पास खड़े गिट्टी लदे ट्रेलर से डीजल चोरी के मामले में चार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक कार, 85 लीटर डीजल, तमचा-कारतूस और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।
पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि मंगलवार की भोर खड़े ट्रेलर से डीजल चोरी की जानकारी पर मौके पर पहुंचे इसके चालक इकरामुद्दीन पुत्र नईमुद्दीन निवासी परोमा कोतवाली बीकापुर पर चोरों ने कट्टे के बट से सिर पर वारकर घायल कर दिया था और फायर कर मौके से भागने लगे थे।
चालक के भाई और अन्य की मदद से मंजीत पासी (26) निवासी ग्राम गोसाई मठिया थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को पकड़ लिया गया था तथा एक कार यूपी 43 एआर 7980 और 50 लीटर डीजल बरामद किया था। ट्रेलर के चालक की तहरीर पर पुलिस ने चोरी,जानलेवा हमला आदि की रिपोर्ट दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
कोतवाल लालचंद सरोज की पुलिस टीम ने मंगारी पुल खंडहर के पास से अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र स्थित शमसेरिया निवासी राहुल पासी (21) व हीरा पाण्डेय का पुरवा निवासी राजन यादव (30 ) तथा गौरीगंज थाना के ग्राम डिंगुर सोनारन का पुरवा निवासी धर्मेन्द्र लोधी (21) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा कारतूस व 35 लीटर डीजल मिला है।
फर्जी नंबर प्लेट मिलने के कारण धोखाधड़ी,आयुध अधिनियम और बरामदगी की धारा बढ़ा चारों आरोपियों का चालान किया है। मंजीत के खिलाफ पहले से अमेठी में चोरी के दो और राहुल के खिलाफ आबकारी अधिनियम का एक मामला दर्ज मिला है।