48 मृत व दो जिंदा गोवंशीय पशु सहित दो ट्रक बरामद
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार सिंह के निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार के पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
प्रभारी कोतवाली नगर के नेतत्ृव में गठित पुलिस टीम के उ0नि0 अजय कुमार सिंह चैकी प्रभारी नवीन मंडी मय फोर्स द्वारा शुक्रवार को नगर क्षेत्र के शान्ति चैराहा बाईपास से मखबिर की सूचना के आधार पर चार नफर गोवंशीय तस्कर को गिरफ्तार कर 48 अदद मतृ व 02 अदद जिन्दा गोवंशीय पशु बरामद किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग देहात की बाजारों से गोवंशंीय जानवरों को कम दाम पर खरीद कर बिहार प्रदेश में ले जाकर उन्हे अच्छे दामों पर बेचते हैं वहां पर गोवशं ीय को काट कर उनका माँस एवं खाल बेच दिया जाता है हम लोगों को जो पैसा ािमलता है उसको बांट लेते हैं हमारा मुख्य आदमी अरमान पुत्र सद्धू निवासी केदारपुर थाना महमदूाबाद सीतापुर हैं जो मौके का फायदा उठाकर भाग गया । घटना के सम्बन्ध में उ0नि0 अजय कुमार सिंह चैकी प्रभारी नवीन मडंी की तरफ से थाना कोतवाली में म0ुअ0स0ं 334/19 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं11 पशुक्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। मृत गोवशीय पशुओं को पोस्ट मार्टम कराकर उनके शव को दफना दिया गया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में नसीर पत्रु मो0 रफीक निवासी ग्राम महराजगजं थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर, तालिब पुत्र शब्बू निवासी ग्राम भानपुरवा सिन्द्धापरासी थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच, अब्दुल्ला पत्रु उमरदराज निवासी ग्राम टपराना थाना झींझाना जनपद शामली व जाकिर पुत्र शाकिर निवासी केदारपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में उ0नि0 अजय कुमार सिंह प्रभारी चैकी नवीनमंडी उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह प्रभारी चैकी सिविल लाइन, उ0नि0 जमानत अब्बास चैकी प्रभारी हवाईपट्टी, उ0नि0 विजयन्त मिश्रा चैकी प्रभारी देवकाली उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह कोतवाली नगर, उ0नि0 दिवाकर, उ0नि0 देवेन्द्र नाथ राय का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज का0 धमेन्द्र कुमार, का0 भगत सिंह का0 विनोद कुमार, का0 मंजेश कुमार का0 अजीत यादव व का. विक्रम सिंह शामिल थे।
2 Comments