-एक तमंचा, दो कारतूस व एक कार बरामद
अयोध्या। अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस, एक कार व वारदात में प्रयुक्त मोबाइल को भी बरामद करने का दावा करने के साथ अपहृत को भी बरामद कर लिया है। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी राममिलन ने अपने पुत्र संजीत कुमार के अपहरण और फिर दस लाख फिरौती मांगने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही थी।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन व एएसपी पलाश बंसल के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया था। टीम ने छानबीन के बाद भीखापुर मोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर बस्ती निवासी संदीप वर्मा, दुर्गेश कुमार, गोंडा निवासी रघुनंदन वर्मा व प्रतापगढ़ निवासी श्रेयांश मिश्र को गिरफ्तार कर अपहृत संजीत को भी सकुशल बरामद कर लिया गया।
एसएसपी ने बताया कि एक तमंचा, दो कारतूस, एक कार सहित वारदात में प्रयुक्त मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में नगर कोतवाली के एसएचओ सुरेश पाण्डेय, एसओजी प्रभारी रतन कुमार शर्मा की संयुक्त टीम में उपनिरीक्षक अदील अहमद, हेड कांस्टेबल अजय सिंह, जितेन्द्र बहादुर सरोज, आरक्षी विश्वदीपक तिवारी, ज्ञानप्रकाश, अजय कुमार, चन्द्रवीर व एसओजी के कांस्टेबल सौरव सिंह शामिल रहे।