पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने सामंती शक्तियों को दफन करने का किया आहवान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

दिवंगत सपा नेता अखिलेश यादव टक्कू को अर्पित की श्रद्धांजलि

अयोध्या।महाराजगंज थाना क्षेत्र के सक्रिय सपा नेता अखिलेश यादव टक्कू को विगत 12 दिन पूर्व माया में बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था जिससे आहत सामाजिक संगठन प्रयास परिवार के संयोजन में रविवार को दिलासीगंज के अदमापुर में शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें आजमगढ़ से कई बार सांसद व विधायक रहे रमाकांत यादव व विभिन्न राजनैतिक दल के नेताओं ने हिस्सा लिया वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी जिला संगठन समेत वरिष्ठ नेताओं ने शोक सभा से दूरी बनाए रखा। शोक सभा में अपना विचार व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने सामंती शक्तियों को दफन करने के लिए मौजूद लोगों का आवाहन किया, और कहा इन शक्तियों के दफन करने में में आप लोग रमाकांत यादव से जो सहयोग कि अपेक्षा करेंगे उसे लेकर रमाकांत यादव आपको मौजूद मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि जुर्म हमेशा शहंशाह की बस्ती में होता रहा है और इस जुर्म को खत्म करने वाले लोग गरीबों की बस्ती में पाए जाते हैं, बशर्ते उन्हें अपने बल को समझने की जरूरत होती है। उन्होंने जर्मनी की परंपराओं से सामंतवाद वाद का उदाहरण भी दिया, और कहा विश्व में जर्मन ही एक ऐसा देश रहा है जहां दास प्रथाओं का बोलबाला हुआ करता था परंतु एक बार वहां कुछ मजदूर पत्थर तोड़ रहे थे जिस पत्थर को तोड़ने से चिंगारी निकली और वह चिंगारी पूरे जंगल को जलाकर खाक कर दी तो वहां मौजूद मजदूरों ने सोचा कि जब एक चिंगारी पूरे जंगल को खाक कर सकती है तो हम लोगों में तो जो आदम साहस व शक्तियां है वह यदि एक होकर इन आताताई का सामना करेंगी तो निश्चित ही यह सामंतवाद सदा के लिए दफन हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों को अपने बाजुओं की ताकत को पहचानने की आवश्यकता है संघर्ष पर विश्वास कर एमपी एमएलए बनने की चाहत पर लात मारकर आप लोग संघर्ष करें। लोगों को पहचाने सामंतवाद खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगा यह धरती तो स्वर्गीय राजबली यादव व जननायक मित्रसेन यादव जैसे सूरमाओं की रही है आप लोग यदि उनके रास्ते को अपना लेते हैं तो आपके विरोधियों की नींद हराम हो जाएगी सभी ओबीसी एससी एसटी के लोगों को मित्रसेन यादव व राजबली यादव की नीतियों व कार्यों को अपनाने की जरूरत है । अन्यथा आने वाला समय और भी खतरनाक आ सकता है। बीएमपी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बंसीलाल यादव ने सामंतवाद को परिभाषित करते हुए उनसे सचेत रहने के लिए कहा स उन्होंने कहा कि सामंतवादी ताकते यदि इस फिराक में है कि समाज के नवयुवकों की हत्या करवाकर संपूर्ण ओबीसी एससी एसटी समाज को भयाक्रांत कर दबा देंगे तो उनके यह अरमान कभी पूरा नहीं होंगे । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अपनी नियति सुधारने की जरूरत है । यह हत्या सिर्फ अखिलेश यादव टक्कू कि ही नहीं बल्कि सभी एससी-एसटी ओबीसी समाज के अरमानों की हत्या की गई है । इस प्रकार से हत्या करवाकर सामंतवादी लोग शायद आजादी के पहले का भारत लाना चाहते हैं।
शोक सभा को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बंशीलाल यादव के अलावा बसपा नेता दिलीप कुमार विमल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विकास वर्मा, सपा नेता इंद्रपाल यादव, अशोक वर्मा , प्रसपा जिला अध्यक्ष ललित यादव, गोरखपुर मंडल प्रभारी डॉ एम पी यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गंगाराम कनौजिया, राम अचल यादव आजमगढ़ ,अवध यादव, कथावाचक स्वामी रामकरन यादव, मनोज यादव प्रधान, लड्डू लाल यादव,कथावाचक स्वामी रामकरन यादव, सियाराम यादव, राम लखन यादव पूर्व बीएसए, आरजे यादव, कन्हैया यादव भारतीय,युवा प्रसपा नेता दीप यादव दीपू समेत दर्जनों लोगों ने शोक सभा संबोधित कर अखिलेश यादव टक्कू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा का संचालन जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संदीप यादव सनी ने किया। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष डॉ. राम प्रताप यादव, प्रधान विनोद कनौजिया, मुकेश यादव, पूर्व प्रधान शंकर जीत यादव , प्रधान चंद्रभान वर्मा, रामचंद्र वर्मा, विजय भारती, त्रिभुवन प्रजापति ,संदीप यादव मडना, दिलीप यादव, अजय रावत,शिव कुमार यादव प्रवक्ता, दीपक यादव छात्र नेता, रक्षाराम यादव ,शमशेर यादव, अनिल यादव समेत भारी संख्या में एससी एसटी ओबीसी समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya