-समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया
अयोध्या। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निजी सचिव तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ओएसडी रहे पूर्व एमएलसी जगजीवन बाबू के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। सपा मुखिया के काफी करीबी रहे जग जीवन बाबू के निधन पर समाज वादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। एमएलसी भी रह चुके हैं जग जीवन बाबू।
इनका अंतिम संस्कार भैसा कुंड लखनऊ में हुआ उनकी अंतिम संस्कार में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव विधायक अभय सिंह सपा पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अमृत राजपाल श्रीराम यादव सहित काफी संख्या में पार्टी के नेताओं ने लखनऊ जाकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए
जगजीवन बाबू के आकस्मिक निधन पर अयोध्या जनपद में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया सपा के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक जयशंकर पांडे पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव जिला महासचिव बख्तियार खान महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव दान बहादुर सिंह राहुल सिंह छोटे लाल यादव सरोज यादव अपर्णा जायसवाल जेपी यादव गौरव पांडे अंसार अहमद बबन जगन्नाथ यादव विशाल यादव डॉ अनुराग यादव आदि ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया ।