– मिल्कीपुर के विकास कार्यों व समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा
मिल्कीपुर। पूर्व विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से देर शाम उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। अयोध्या व मिल्कीपुर में चल रही विकास योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही साथ मिल्कीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही छुट्टा गोवंशों से किसानों की समस्याओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अवगत कराया।
इस विषय को मुख्यमंत्री द्वारा निराकरण कराने का आश्वासन दिया। मिल्कीपुर में शीघ्र ही दो नए विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति कराई जाएगी। अयोध्या से जुड़े विभिन्न राजनीतिक,सामाजिक और विकास संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए अयोध्या के विकास कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आध्यात्मिक अयोध्या की छवि पूरे विश्व में चमके,इस दिशा में आप सभी कार्य करें।