चार साल से प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार ने लगातार तीन सालों से गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया :अनूप
सोहावल।सोहावल चतुर्थ क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की समर्थित जिला पंचायत पद प्रत्याशी सोनाली रावत पुत्री सहदेव प्रसाद निवासी हाजीपुर के सत्तीचौरा स्थित चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुऐ पूर्व मंत्री अवधेश ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के कुशासन से तथा किसानों की दुर्दशा के चलते आवाम भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से हराते हुये सोनाली रावत को विजयी बनायेगी।
इस मौके पर उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुये वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ‘अनूप’ ने कहा कि चार साल से प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार ने लगातार तीन सालों से गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया है। जिससे किसानों में भारी असंतोष व्याप्त है। जिससे जनता पंचायत चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेगी।
इस अवसर पर सोहावल चतुर्थ से सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी सोनाली रावत, गंगा सिंह यादव, बख्तियार खान, छोटे लाल यादव, दीदार अब्बास, प्रधान पिंटू सिंह, प्रधान सिकंदर सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह ‘फौजी’, कामेश्वर दत्त मिश्रा, सुनील सिंह, विनोद सिंह, पवन सिंह, अन्नू सिंह, दीपू सिंह, बड़कन्नू सिंह, शैलेंद्र रावत, सहदेव यादव, प्रधान हरीश चंद्र वर्मा, प्रधान मोदी भाई, सुफियान खान, रामदीन यादव बाबा , विकास वर्मा, दीपक सिंह, अनुराग सिंह ‘शानू’ आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।