– निर्माण समिति सदस्यों ने परिसर का लिया जायजा, देखी सुरक्षा व्यवस्था
अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर में गुरुवार को नींव की खुदाई के कार्य का औपचारिक शुभारंभ हो गया। इसके पूर्व राम मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने निर्माण कार्य को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय जायजा लिया और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। वही आगे की कार्य योजना के लिए र्ट्स्ट और समिति ने मंत्रणा का दौर शु कर दिया है। सर्किट हाउस में दूसरी पहर पहले दौर की मंत्रणा हुई है। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्देश पर विश्व हिंदू परिद की ओर से देशव्यापी माी पूर्णिमा तक 42 दिनों तक चलने वाला निधि समर्पण अभियान शु किया गया है। सुप्रीम फैसले को 1 साल से ज्यादा समय व्यतीत होने के बावजूद कार्यदाई संस्था तथा देश के जाने-माने विशेज्ञ अभी निर्माण की शुरुआत के लिए तकनीकी डिजाइन को फाइनल नहीं कर पाए हैं। निधि समर्पण अभियान के बीच बुधवार को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे हैं और दर्शन पूजन के बाद गुरुवार को उन्होंने निर्माण समिति के पदाधिकारियों के साथ राम जन्मभूमि परिसर का जायजा लिया। परामर्श दात्री संस्था टाटा इंजीनियर कंसलटेंसी तथा 8 सदस्यीय विशेज्ञ समिति के सुव पर कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो की टीम की ओर से नींव की खुदाई के लिए किए गए चिन्हांकन को देखा और कार्यदाई संस्था के विशेज्ञों से जानकारी हासिल करने के बाद नारियल फोड़ नींव के खुदाई के कार्य का औपचारिक शुभारंभ कराया। इसके बाद परिसर का जायजा लेकर वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था देखी और इस बाबत जानकारी ली।
वहीं परिसर दौरे के बाद निर्माण समिति के पदाधिकारी सर्किट हाउस पहुंचे और सर्किट हाउस में अधिकारियों तथा इंजीनियरों और मंदिर के वास्तुकार के साथ अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की और आगे की कार्य योजना पर मंत्रणा किया। पहले दिन की बैठक का फोकस सुरक्षा व्यवस्था पर रहा। इसको लेकर वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था की निर्माण समिति पदाधिकारियों ने जानकारी ली और मंदिर निर्माण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार की ओर से प्रस्तुत किए गए प्रेजेंटेशन को देखा। बताया गया कि पदाधिकारियों की ओर से अपना सुव पुलिस महकमे के अधिकारी को दिया गया है। आगे की कार्य योजना पर विचार विमर्श के लिए शुक्रवार को भी बैठक का दौर जारी रहेगा। निरीक्षण और मंत्रणा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार, ट्रस्ट के पदेन सदस्य व जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, राम मंदिर के वास्तुकार आशी सोनपुरा तथा कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो और परामर्श दात्री संस्था टाटा इंजीनियर कंसलटेंसी के विशेज्ञ मौजूद रहे।