-तेंदुआ को लेकर वन विभाग ने आयोजित की गोष्ठी
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने को लेकर शुक्रवार को विभाग ने मानव वन्य जीव संघर्ष पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया है। प्रभागीय वनाधिकारी प्रणव जैन ने निर्मलीकुण्ड के निकट मांझा क्षेत्र में आयोजित मानव वन्य जीव संघर्ष विषयक जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग की ओर से लगातार निगरानी कराई जा रही है और त्वरित कार्रवाई दस्ते को सक्रिय किया गया है।
उन्होंने अपील की कि अगर छावनी क्षेत्र में जाएं तो समूह में जाएं और अपने साथ टार्च व डण्डा अवश्य रखें तथा तेज आवाज में बात करें व जंगली जानवर के दिखाई पड़ने पर सामूहिक रूप से शोर करें। साथ ही तेंदुआ देखने पर उसे पकड़ने,भगाने अथवा मारने का प्रयास कदापि न करें,बल्कि तुरन्त वन विभाग को सूचित करें। प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि रात्रि में छावनी क्षेत्र में आवागमन न करें तथा तेंदुए को देखने पर उसके पास जाने या उसे छूने या घूरने का प्रयास न करें।
उप प्रभागीय वनाधिकारी केएन सुधीर ने कहा कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता, तबतक अभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके लिए आसपास के क्षेत्र के लोग अपने घरों के पास स्थित झाड़ियों की साफ-सफाई कर लें और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखें। छोटे बच्चों को अकेले न घूमने दें। जरूरत पड़ने पर ही सुनसान क्षेत्र में जाएं और अकेले जाने से परहेज करें। इस अवसर पर प्रभाग के सभी क्षेत्रीय वनाधिकारी एवं स्टॉफ तथा त्वरित कार्रवाई दस्ते के लोग और क्षेत्रीय निवासीगण मौजूद रहे।