एसएसपी से की फरियाद, कार्रवाई का मिला आश्वासन
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजोरा पुरवा गांव में नन्हे लाल पुत्र बरखू को राम अवतार, रामचंद्र, सुरेंद्र ,पुत्र स्वर्गीय हृदय राम ने बहुत मारा पीटा जिससे उसका हाथ टूट गया व सर पर गंभीर चोटे आई है। मौके पर आनन-फानन में पीड़ित के घर वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज कराने के बाद पीड़ित ने बीकापुर कोतवाली में जाकर रिपोर्ट लिखवाई परन्तु वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। पीड़ित ने बीकापुर कोतवाल के ऊपर पैसा लेकर मामले को दबाने का आरोप लगाया है।
मामला मछली पालन को लेकर है दोनों लोग मछली पालन का व्यवसाय करते हैं अचानक एक दिन पीड़ित नंदलाल की मछली गायब हो गई तभी नन्हेलाल ने अपने घर वालों को उल्टा सीधा कहने लगा कि मछली गायब हो गई मछली कहां गई, इतने में दूसरे पक्ष के लोगों ने समझा कि हमें गाली गलौज दे रहे हैं तभी आकर मारने मारने पीटने लगे। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की जिसपर एसएसपी ने उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है।