-यातायात माह को लेकर शमन की कार्रवाई तेज, वाहनों का हुआ चालान
अयोध्या। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की कवायद के तहत शुक्रवार को सभी थाना-चौकी क्षेत्र में पैदल गश्त कराई गई। साथ ही यातायात माह को लेकर पुलिस ने शमन की कार्रवाई तेज की है। संबंधित थाना-कोतवाली पुलिस की ओर से यातायात नियमों के उललंघन में चालान की कार्रवाई की गई है। जनपद वासियों में शांति और सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के लिए शुक्रवार को एसएसपी के निर्देश पर प्रभारियों की ओर से पुलिस बल के साथ सुरक्षा एंव कानून व्यवस्था को लेकर पैदल गश्त की गई।
जिसके केंद्र में क्षेत्र के महत्वपूर्ण व भीड़-भाड़ वाले स्थान रहे। इस दौरान पुलिस बल ने संदिग्ध व्यक्ति व वास्तु तथा वाहन सवार लोगों की जाँच-पड़ताल की। यातायात माह के तहत नियमों का उललंघन कर चल रहे वाहन अम्लिकों और चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की गई।
नगर क्षेत्र में चौकी चौक प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा ने 20 चार पहिया तथा 36 दो पहिया वाहनों का चालान किया है। सीओ सिटी शैलन्द्र सिंह ने बताया कि सर्किल में कुल 70 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि स्कृल के अयोध्या कोतवाली, थाना रामजन्मभूमि और पूराकलंदर पुलिस ने कुल 76 वाहनों का चालान किया है।