अयोध्या। दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। तथा एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घटना थाना क्षेत्र पूराकलंदर के इटौरा चौराहे के पास हुई। बीकापुर क्षेत्र के बढ़नपुर निवासी राजकुमार दूबे उर्फ राजा दूबे अपनी पुत्री शिखा दूबे को इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय ले जा रहे थे। भरतकुंड से दर्शननगर मार्ग पर इटौरा चौराहे के निकट सामने से आ रही दूसरी मोटर साइकिल से भिड़त हो गई।
टक्कर में राजकुमार दूबे, शिखा दूबे व दूसरी मोटरसाइकिल का चालक विजय कपूर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान राजकुमार दूबे की मौत हो गई। घायल शिखा दूबे का पैर फैक्चर हो गया है। दूसरी बाइक पर सवार देवासिया पारा बीकापुर निवासी विजय कपूर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों का मंडलीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।
चौकीदार ने अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर ने घोषित किया मृत
अयोध्या। जिला अस्पताल लाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने रिंकू रावत (25) पुत्र रामकुमार को मृत घोषित कर दिया। युवक को गंभीर हाल में मवई थाने का चौकीदार सुखराम लेकर आया था। जिला अस्पताल प्रशासन में पोस्टमार्टम और विधि कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया है।
बाराबंकी जनपद के असंदरा थाना क्षेत्र स्थित कुर्मियान बठोली निवासी रिंकू रावत गुरुवार की रात असंदरा जाने वाले मार्ग पर मवई थाना क्षेत्र स्थित दुल्लापुर नहर मार्ग पर बेहोशी की हालत में मिला था। मामले की जानकारी के बाद थाने के चौकीदार सुखराम ने उसको लावारिस के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया था। हालांकि युवक की हालत गंभीर देख चक के चिकित्सकों ने उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मध्य रात्रि बात 1ः20 बजे उसे चौकीदार ने जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
मवई थाना प्रभारी संदीप त्रिपाठी ने बताया कि छानबीन के बाद युवक की पहचान रिंकू रावत के रूप में हो गई थी। पारिवारिक जनों के मुताबिक वह अपनी ससुराल जाने के लिए घर से निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस को वह दुल्लापुर नहर के पास बेहोशी की हालत में मिला था और नशे में था। पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए परिवार के लोग पहुंच गए हैं।