-समिति के सदस्य व पूर्व प्रधान रामसिंह ने आरोप लगाया कि पहले बुवाई के लिए समितियों द्वारा उधार खाद दी जाती थी परंतु इस सत्र में किसी को उधार खाद नहीं दी जा रही
मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत साधन सहकारी समिति कुचेरा बाजार पर डाई खाद के लिए दूर-दूर से आए अन्नदाता चक्कर लगा रहे हैं।सुबह से ही किसानों का समित पर जमावड़ा लगा हुआ है।दोपहर 2 बजे साधन सहकारी समिति कुचेरा पर दर्जनों की संख्या में मौजूद किसान डाई खाद की प्रतीक्षा करते दिखे।समित पर खड़े मिले मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के किसान अखिलेश कुमार मीठेगाँव,विजय कुमार कुचेरा,अजीत कुमार यादव गणेशपुर,राम धीरज बसावां,संतराज पलिया जगमोहन सिंह, दयाशंकर दुर्गा धारी का पुरवा,अरविंद कुमार गुजरामऊ आदि ने आरोप लगाया कि हम काफी देर से खाद का इंतजार कर रहे हैं पर हमें खाद नहीं दी जा रही है।
इस बाबत साधन सहकारी समिति कार्यालय में मौजूद बबलू सिंह ने पूछने पर बताया कि आज सुबह से ही खाद बांटी जा रही थी।अभी कुछ देर पहले ही वितरण रोका गया है।खाद की उपलब्धता के बारे में पूछने पर बताया कि हिसाब किताब करने के बाद ही बता पाऊंगा कि कितनी खाद बंटी और कितनी खाद समित पर बची हुई है।वहीं समिति के गेट पर खड़े समिति के सदस्य व पूर्व प्रधान मीठेगांव रामसिंह ने बताया कि पिछले शिफ्ट में आई खाद को उन्होने इस समिति से घ्1360 में 2 बोरी डाई व घ्280 में 1 बोरी यूरिया नकद खरीदा है जबकि साधन सहकारी समिति पर हमेशा से व्यवस्था रही है कि उसके सदस्यों को बुवाई के समय उधार खाद दी जाती है
परंतु मेरा कोई पिछला बकाया न होने के बाद भी मुझे उधार खाद नही दी जा रही है। बताते चलें कि रबी सीजन की बुवाई का पीक समय होने के कारण किसानों को खाद के लिए समितियों के साथ साथ क्षेत्र की प्रमुख दुकानों का चक्कर लगाना पड़ रहा है परंतु किसानों को खाद के लिए हलकान होना पड़ रहा है।