in ,

आईजी और एसएसपी की हिदायत के बाद सट्टा कारोबार से जुड़े पांच गिरफ्तार

-गली-गली में आबाद सट्टे के कारोबार मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने चलाया अभियान

अयोध्या। शहर की गली-गली में आबाद सट्टे के कारोबार के मामले में आईजी और एसएसपी की कड़ी हिदायत के बाद पुलिस सटोरियों की तलाश में जुटी है। इसी मामले में एसओजी के दो सिपाहियों का तबादला डायल 112 में किया गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने अभियान में कुल पांच को गिरफ्तार किया है। हलांकि इनमें से ज्यादातर सट्टे के गोरखधंधे के छोटे खिलाडी है और बरामदगी भी नाम मात्र हुई है। दूसरी तरह गोरखधंधे की बड़ी मछलियों ने ताजा कार्रवाई से बचने के लिए पैरवी शुरू कर दी है।

बुधवार को नगर कोतवाली पुलिस की ओर से गुरु गोविन्द सिंह चौक चौराहा के पास सट्टा खेलवाये जाने और कई चौकी प्रभारियों की टीम की ओर से कुल पांच को गिरफ्तार कर इनके पास से 4 सट्टा पर्ची, 2 सादा पेज, 2 पेन व फड़ से 3600 रुपए बरामद होने का दावा किया गया है। गिरफ्तार लोगों का नाम-पता शिव शंकर गुप्ता उर्फ छोटू निवासी मोदहा खोजनपुर,सोनू सिंह निवासी बास मंडी अंगूरीबाग,दिनेश सिंह निवासी गुलाबबाड़ी,गुलफाम निवासी दिलकुशा और सूरज निवासी गुड़िया रोड बालकरन हाता साहबगंज कोतवाली नगर बताया है।

सूत्रों की मानें तो इनमे से ज्यादातर सट्टा कारोबार के छोटे मोहरे हैं। इस गोरखधंधे के तमाम बड़े खिलाडी पुलिस की कार्रवाई के दायरे से अभी बाहर है। पकड़े गए लोगों का कोई ख़ास आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है। लोगों की नजरे पुलिस की कारर्वाई पर लगी है।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

29 नवम्बर को होगा अवध विवि का 28वां दीक्षांत समारोह

जिलाधिकारी ने संध्या सरोवर का किया निरीक्षण