in ,

जिलाधिकारी ने संध्या सरोवर का किया निरीक्षण

-पार्क में लैंड स्केपिंग को और बेहतर करने का दिया निर्देश


अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सिविल लाइन स्थित संध्या सरोवर का निरीक्षण किया तथा वहां पर विकसित की जा रही एडवेंचर एक्टिविटी एवं फूड कोर्ट और वाटर एक्टिविटी आदि कार्यों के स्थिति का भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पार्क में लैंड स्केपिंग को और बेहतर करने के निर्देश दिए, उन्होंने पार्क में चल रहे विभिन्न कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने कर फ़ूड कोर्ट व विभिन्न एडवेंचर्स को शीघ्र संचालन प्रारम्भ करने हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण के कंसल्टेंट व सम्बन्धित अधकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने पॉर्क में घास की नियमित कटाई करने के साथ ही सम्पूर्ण पॉर्क में नियमित बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अयोध्या सिविल लाइंस स्थित संध्या सरोवर में जनपद का पहला एडवेंचर पार्क एवं फूड कोर्ट विकसित किया जा रहा है। जिसमे आने वाले लोग वहां स्थित फ़ूड कोर्ट की 10 दुकानों पर अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे, साथ में ही पार्क के भीतर एडवेंचर एक्टिविटी एवं वाटर एक्टिविटी भी प्रारंभ किया जा रहा है का भी आनंद ले सकेंगे। एडवेंचर एक्टिविटी में ज़िप लाइन, वर्मा ब्रिज, स्विंग लैडर, वर्मा लूप, कमांडो क्रॉसिंग आदि के साथ वाटर एक्टिविटी में पैडल बोट, कयाकिंग एवं जोरबिंग बॉल का लोग आनंद उठा सकेंगें।

इसे भी पढ़े  रामनगरी अयोध्या में लोढ़ा ग्रुप और किसानों में ठनी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

आईजी और एसएसपी की हिदायत के बाद सट्टा कारोबार से जुड़े पांच गिरफ्तार

पुरातात्विक सर्वेक्षण और नींव खोदाई में मिले अवशेषों लगेगी प्रदर्शनी