अभिभावकों व छात्रों से कुलपति ने की अपील
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने लॉकडाउन के दौरान सभी नागरिकों, अभिभावकों एवं छात्रों से यह अपील की है कि एक नागरिक होने के नाते हम सभी का दायित्व एवं कर्तव्य है कि कोरोना वायरस की इस आपदा से निपटने के लिए समाज एवं राष्ट्र के हित में सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का कड़ाई के साथ अनुपालन करें। यह वायरस किसी वर्ग विशेष या धर्म विशेष में कोई अंतर नहीं करता। इससे बचाव ही एकमात्र सर्वोत्तम इलाज है। एक जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए राष्ट्रहित में सभी नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपने आसपास भी यदि किसी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है तो उसे भी कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को समझाते हुए बताये कि यह बेहद गंभीर संक्रमण का वायरस है। इससे बचाव सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। किसी भी अफवाह का हिस्सा न बने। भारत एक संस्कृति प्रधान देश रहा है अनुशासन, जागरूकता एवं परस्पर सहयोग हमारी विरासत का एक हिस्सा रहा है। हम सभी को एक स्वस्थ सांस्कृतिक परंपरा का वाहक बनना होगा। अनुशासित बनकर पुलिस प्रशासन, चिकित्सा कर्मियों का यथासंभव सहयोग करें। भोजन करने से पहले और भोजन करने के बाद अच्छी तरह से अपने हाथ की सफाई रखें। घर में रहकर रचनात्मक कार्यों से जुड़कर स्वयं को अपग्रेड करें। विश्वव्यापी संक्रमण की इस अवधि को एक अवसर के रूप में बदल कर स्वयं को मजबूत बनाएं।