फैजाबाद। शहर में दिनोंदिन बड़े शोरूमों का उद्घाटन इस बात का गवाह है कि शहर तरक्की कर रहा है। यह बातें सांसद लल्लू सिंह ने रिकाबगंज चैक मार्ग के बीच खुले स्कूली डेªसेज के विशाल शोरूम लोकप्रिया ड्रेसेज के उद्घाटन अवसर पर कहीं। श्री सिंह ने कहा कि एक ही छत के नीचे सभी स्कूलों की डेªस मिलने से बच्चों के अभिभावकों को सुविधायें मिलेगी और समय की बचत होगी। श्री सिंह ने लोकप्रिया ड्रेसेज शोरूम का उद्घाटन फीता काटकर किया। ड्रेसेज के संचालक अनिल माखेजा ने सांसद को स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही साथ उद्घाटन अवसर पर मौजूद जिलाधिकारी डाॅ0 अनिल कुमार पाठक, पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता, भाजपा नेता शक्ति सिंह, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उद्घाटन अवसर पर भीमन दास माखेजा, पार्षद ओम प्रकाश अंदानी, कन्हैया लाल सागर, लक्ष्मण माखेजा, व्यापारी नेता नीरज जायसवाल, राकेश तलरेजा, ओम मोटवानी, समाजसेवी सुप्रीत कपूर आदि बड़ी संख्या में प्रशासनिक व व्यापारी समाज के लोग मौजूद थे।
सांसद ने किया स्कूली ड्रेसेज शोरूम का उदघाटन
13