-डकैती में प्रयुक्त उपकरण तथा सोने की चेन बरामद
अयोध्या । अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान में अयोध्या कोतवाली पुलिस ने पांच महिलाओं को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से डकैती में प्रयुक्त उपकरण तथा चोरी का सामान बरामद हुआ है।
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने मौनी बाबा अंडर पास मदरहिया मार्ग के पास से मोनिका (25) निवासी लतीरपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर,आरती (26) निवासी बलुआ कटरा थाना मुबारकपुर,आजमगढ़,प्रियंका (22) निवासी बलुआ कटरा थाना मुबारकपुर,आजमगढ़,रोशनी (25) निवासी फूलपुर पावर हाउस के पास फूलपुर,आजमगढ़ और किरण (30) निवासी बरसोली थाना सरपतहा जौनपुर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में इन्होने डकैती की योजना बनाने की बात कबूल की है और जामा तलाशी में इनके कब्जे से एक छूरा लाल , एक पेचकस,एक बड़े कढ़ाई युक्त बैग में एक प्लास,एक सिलेटी रंग के बैग में एक हथौडी तथा काला बैग और कुल 900 रुपया बरामद हुआ है।
पूर्व में चुराई गई एक सोने की चेन भी मिली है। सभी के खिलाफ सम्यक धाराओं व आयुध अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास पता कराया जा रहा है।