अयोध्या। वांछित फरार अपराधियों के विरूद्ध कोतवाली अयोध्या प्रभारी निरीक्षक जगदीश उपाध्याय की देखरेख में चलाये गये अभियान में अलग-अलग स्थानों से पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये रामजनम यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव निवासी अहिरन का पुरवा गद्दौपुर के पास से चोरी की बाइक यूपी 42 डब्लू 1167, 315 बोर का तमंचा मय दो कारतूस, अनुराग त्रिपाठी उर्फ सागर पुत्र दयाशंकर त्रिपाठी निवासी बभनगांवां गांधीनगर जनपद बस्ती के पास से 315 बोर का तमंचा मय तीन कारतूस, अंकुल मणि तिवारी पुत्र जय प्रकाश तिवारी निवासी बस्ती शुगर मिल कालोनी लखनौरा रोड जनपद बस्ती के पास से 315 बोर का तमंचा मय दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी भांति आईपीसी की धारा 109 में वांछित बब्लू यादव पुत्र बंशीलाल यादव निवासी गोकुला थाना कुमारगंज और आईपीसी की धारा 306 में वांछित राम नरेश गुप्ता पुत्र स्व. भगौती प्रसाद गुप्ता निवासी शास्त्री नगर सब्जी मण्डी अयोध्या को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Tags Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice पांच वांछित अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …