in ,

1800 मतदान कार्मिको को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण

-सीडीओ ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर कार्मिकों को बताई मतदान की बारीकियां

अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संबंध में कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत महाविद्यालय, अयोध्या में 02 पालियों में कुल 1800 मतदान कार्मिको (पीठासीन अधिकार/मतदान अधिकारी-प्रथम) को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज द्वारा प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर कार्मिकों को मतदान की बारीकियां व मुख्य बातें बताई गई। प्रथम पाली में प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक कुल- 900 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें 45 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

अनुपस्थित 45 कार्मिकों में से 33 कर्मचारी नरेन्द्र देव कृषि एवं औद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज के हैं, जिन्हें नैक मूल्यांकन के कारण दिनांक 25 अप्रैल, 2024 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त अनुपस्थित 12 कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व आ अधिनियम-1951 के प्रविधानो के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने एवं विभागीय कार्यवाही करने हेतु संबंधित नियंत्रक अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। द्वितीय पाली में अपराह्न 02.00 बजे से 05.00 बजे तक कुल 900 कार्मिकों के प्रशिक्षण दिया जाना था, जिनमें से कुछ 32 कार्मिक अनुपस्थित रहें।

अनुपस्थित कार्मिकों में से 22 नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के है, जिन्हें 25 अप्रैल 2024 को का0सु० साकेत महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा। शेष अनुपस्थित 10 कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम -1951 के प्रतियों के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट कराने एवम विभागीय कार्यवाही करने हेतु संबंधित नियंत्रक अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है।प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0 डी० ए0 तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि 22 अप्रैल को अनुपस्थित 23 कार्मिकों में से 09 के द्वारा उपस्थित होकर 23 अप्रैल को प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। 24 अप्रैल को प्रशिक्षण का अन्तिम दिवस है जिसमें 22 व 23 अप्रैल को अनुपस्थित कार्मिक भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। अन्यथा की परिस्थिति के लिए वे स्वंय जिम्मेदार होंगे।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

30 देशों के रामभक्त रामलला का दर्शन कर हुए निहाल

तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर का सांसद ने किया समापन