भारतीय हैण्डबाल टीम के प्रशिक्षण का पहला चरण सम्पन्न

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

30 सम्भावित खिलाड़ियों में से 24 खिलाड़ी दूसरे चरण हेतु चयनित

फैजाबाद। इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित होने वाले एशियार्ड में भाग लेने वाली भारतीय पुरूष हैण्डबाल टीम के विशेष प्रशिक्षण शिविर का पहला चरण 6 खिलाड़ियों की छटनी के साथ सम्पन्न हो गया। पहले चरण में 30 प्रशिक्षरत खिलाड़ियों में से 24 खिलाड़ी दूसरे चरण हेतु चयनित किये गये। 6 खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर शिविर से हटाये गये है। प्रशिक्षण शिविर के पहले चरण का समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय हैण्डबाॅल संघ के कोषाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह सलूजा तथा विशिष्ट अतिथि राजस्थान हैण्डबाॅल के सचिव तेजराज सिंह व जिला हैण्डबाॅल के संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह थे। डाॅ॰ भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल के बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल में भारतीय हैण्डबाॅल संघ द्वारा लगवाये गए ‘टैराफ्लैक्स’ पर भारतीय टीम के सम्भावित खिलाड़ी भारत के योग्य प्रशिक्षकों के निर्देशन में गत 3 जून से अपने खेल कौशल में निखार लाने के लिए प्रतिदिन दो सत्रों में पसीना बहाते नजर आये।
उत्तर प्रदेश हैण्डबाॅल संघ के संयुक्त सचिव परमेन्द्र सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के प्रशिक्षण हेतु 24 श्रेष्ठ खिलाड़ियों के चयन हेतु भारतीय हैण्डबाॅल संघ द्वारा नामित तीन सदस्यीय चयन समिति ने किया। श्री सिंह ने बताया कि चयन समिति ने बड़ी ही सूक्ष्मता के साथ खिलाड़ियों के खेल कौशल, स्कील, स्टैमिना व अन्य पहलूओं पर बारीकी से अध्ययन कर 24 खिलाड़ियों को दूसरे व अन्तिम विशेष प्रशिक्षण शिविर हेतु चयनित किया। दूसरे चरण का शिविर 8 जुलाई से पुनः प्रारम्भ होगा। इसी शिविर के अन्तिम चक्र में 16 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चयनित किये जायेगें। जो 18 अगस्त से 2 सितम्बर तक जकार्ता में होने वाले एशियार्ड में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय टीम के मुख्य प्रशिक्षक शिवाजी संधू व सहायक प्रशिक्षक भुवन चंद भट्ट ने बताया कि संभावित खिलाड़ी टैराफ्लैक्स पर गम बाॅल के साथ अच्छा अभ्यास कर रहे है। खिलाड़ियों के फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खिलाड़ी उत्साहित है और एशियार्ड में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिशों में जी-जान से जुटे हुये है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya