♦सपा जिला कार्यकारिणी की हुई पहली बैठक
सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 51 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी में अभी 44 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई है, शेष 7 सदस्यों की घोषणा शीघ्र होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में मवई निवासी विजिर मोहम्मद ने बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की।
फैजाबाद। समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट जायें। यह बातें सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में कहीं। श्री यादव जिला कार्यकारिणी के गठन के बाद आयोजित पहली बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जोन, सेक्टर व बूथों का गठन युद्ध स्तर पर होना चाहिए और पार्टी के घोषित प्रकोष्ठों का गठन जल्द से जल्द हो। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से ही पार्टी की पहचान है। मजबूती से संगठन का काम हो ताकि आगामी लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहरा सके। उन्होंने कहा कि जिला कार्यकारिणी में सभी वर्गों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट पर कार्य शुरू कर दें। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों व पदाधिकारियों का परिचय सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने एक दूसरे से करवाया। बैठक का संचालन शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने किया। इस मौके पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव की ओर से जिला कार्यकारिणी के सदस्यों, पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व पांचों विधान सभा के अध्यक्षों का स्वागत अंग वस्त्र भेंट करके पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, बीकापुर के पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव व विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, बीकापुर के पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव व विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने एक स्वर में कहा कि जिला कार्यकारिणी बहुत महत्वपूर्ण है। पद का निर्वहन करके पार्टी को मजबूत करें और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये अभी से तैयार रहें। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 51 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी में अभी 44 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई है, शेष 7 सदस्यों की घोषणा शीघ्र होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में मवई निवासी विजिर मोहम्मद ने बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में किसान यूनियन सोहावल के तहसील अध्यक्ष राम उजागिर पटेल की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। इस मौके पर पार्टी ने दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया। बैठक में मोहम्मद हलीम पप्पू, भागीरथी तिवारी, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी हाजी असद अहमद, संजय यादव, मोहम्मद असलम, के0के0 गुप्ता, शिवबरन यादव पप्पू, कृष्ण कुमार पटेल, वेद प्रकाश यादव, छोटेलाल यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, पूनम यादव, स्नेहलता निषाद, सत्यनारायण मौर्या, अंसार अहमद बब्बन, विन्देश्वरी यादव, अनिल मिश्रा, एजाज अहमद, रामनरेश गुप्ता, राकेश वर्मा, देशराज यादव, अजय विश्वकर्मा, वसी हैदर गुड्डू, सन्नी यादव, हसन इकबाल, विजय निषाद, निर्मल वर्मा, मोहम्मद अपील, विनोद रावत, रामदास यादव, राजकुमार पटेल, रामबक्श यादव, फहीम अंसारी आदि मौजूद थे।