मौके पर पहुंचे दो फायर टैंकर और अग्निशमन दस्ते ने काबू पाया
अयोध्या। रामपथ पर सर्किट हॉउस के सामने नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा से शनिवार को दोपहर बाद तेज धुंए का गुबार निकलने के बाद हलचल मच गई। मौके पर पहुंचे दो फायर टैंकर और अग्निशमन दस्ते ने काबू पाया है।
बताया गया कि सिविल लाइन स्थित एक गैस एजेंसी के बगल स्थित बैंक शाखा से धुंआ निकलते देख सूचना पुलिस को दी गई तो फायर टैंकर मौके पर पहुंचा। कई दिनों से बंद बैंक के प्रबंधन को बुलाया गया और अग्निशमन कर्मी अनिल व अतुल मास्क पहन भीतर घुसे तथा शार्ट सर्किट प्वाइट पर आग को काबू में किया। लोग आग के फैलने को लेकर आशंकित रहे, लेकिन दो फायर टैंकर की मदद से काबू पा लिया गया।
मौके पर मौजूद सीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि आग फैलने के पूर्व काबू कर लिया गया है। कारण और नुकसान की जाँच कराई जा रही है।